Loading...
अभी-अभी:

छिन्दवाड़ाः अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलटने से दो की मौके पर हुई मौत

image

Jun 26, 2019

अनिल डेहरिया- छिन्दवाड़ा जिले के तामिया तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूरी पर पिपरिया रोड़ से दाहिनी और प्रतापगढ़ बादला मंदिर के पास डौडियाखेड़ा से जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लगभग 22 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल छिन्दवाडा भेजा गया है।

दौरियाखेड़ा से प्रतापगढ़ बादला गंगापूजन में जा रहे थे ग्रामीण

मंगलवार 25 जून को 12 बजे हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों को डायल 100 तथा 108 से तामिया लाया गया। वन विभाग के चौकीदार दौरियाखेड़ा निवासी गणेश उइके का ट्रैक्टर उनका पुत्र दिनेश उईके चला रहा था। दौरियाखेडा के ग्रामीण प्रतापगढ़ बादला में आयोजित गंगापूजन में शामिल होने जा रहे थे। इस हादसे में कमलाबाई पति भद्दुसिंह् भलावी 50 वर्ष एवं 6 वर्षीय अनुराज पिता दिनेश उइके की मौत हो गयी। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तामिया में किया गया। बीएमओ ड़ॉ विजय सिंह, आरबीएस के ड़ॉ राजू सिंह ने उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया। हादसे के बाद तहसीलदार रत्नेश ठवरे मौके पर पहुंचे। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने में शिक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत, मुन्नालाल डेहरिया, रामेश्वर भलाबी, आकाश मंड़राह, धमेंद्र, अजय, सतीश, ब्रजपाल, मनोज उइके सहित अन्य ने सहयोग किया।