Loading...
अभी-अभी:

अभनपुर एसडीएम ने रेत घाट पर मारा छापा, 46 हाईवा और दो चैन माउंटेन मशीनें जब्त

image

Aug 30, 2019

प्रवीण साहू : अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने गुरुवार शाम ग्राम कोलियारी रेत घाट में अचानक छापा मारा। मौके पर रेत उत्खनन करती दो चैन माउंटेन मशीनें मिली, जबकि रेत भरने के इंतजार में खड़ी 46 हाईवा भी मिली। एसडीएम द्वारा तत्काल सभी हाईवा को जब्ती बनाते हुए रेत उत्खनन में लगी दोनों चैन माउंटेन मशीन को सील किया। समस्त कागजी कार्रवाई करने के बाद मौके पर मौजूद सभी 40 हाईवा को नवापारा के हरिहर स्कूल मैदान में खड़ा किया गया है। बता दें कि कोलयारी-लखना रेत घाट में लंबे अरसे से रेत का अवैध उत्खनन किए जाने की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं। बावजूद इसके खनिज विभाग मूकदर्शक बना हुआ था। 

खुद एसडीएम सूरज साहू द्वारा कई बार माइनिंग विभाग को इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था, लेकिन इसके बाद भी आश्चर्यजनक तरीके से खनिज विभाग इस ओर कार्रवाई करने में रूचि नहीं ले रहा था। गुरुवार शाम खुद एसडीएम सूरज साहू ने राजस्व, पुलिस और नगर पालिका प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही की और इतनी बड़ी सफलता हासिल की। इस कार्यवाही से अंचल में रेत के अवैध खेल में लगे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।