Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में अकाल की स्थिति, अजीत जोगी ने करवाया महायज्ञ

image

Jul 23, 2019

ओम शर्मा : छत्तीसगढ़ में कम वर्षा के कारण अकाल की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। बारिश नहीं होने से किसानों की माथे में चिंता की लकीरे साफ नजर आ रही हैं, ऐसे में इंद्रदेव को मनाने के लिए जेसीसी-जे सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपने निवास पर महायज्ञ करवाया है। इस महायज्ञ में ईसाई, सिख, सतनामी और मुस्लिम धर्म, कबीर पंथ लोगो ने भी शामिल होकर पानी के लिये प्रार्थना की है। 

अल्पवर्षा के कारण प्रदेश में बने सूखे के हालात
बता दें कि प्रदेश के 12 जिले और 73 तहसीलों में अल्पवर्षा के कारण सूखे के हालात बनते नजर आ रहे है। जेसीसी-जे सुप्रीमो अजीत जोगी का कहना है कि छत्तीसगढ़ के दो तिहाई इलाके में भीषण अकाल पड़ गया है। यदि एक दो दिन में बारिश नहीं हुई, तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। यही वजह है कि कई धर्मों के लोग अपने-अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना कर भगवान को मनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश हो सके।

प्रदेश के कई जिलों में बहुत कम मात्रा में हुई बारिश
उन्होंने कहा कि वो खुद एक छोटे किसान है। इस तरह का प्रदेश में अकाल हमने पहले कभी नहीं देखा है। बारिश नहीं होने से इंसान अपने ईश्वर के पास ही जाता है, इसलिए हम भी अपने भगवान याद कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश के 17 से 18 ऐसे जिले है जहां काफी कम बारिश हुई है।