Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः सरपंच पति की मनमानी के चलते काटे गये फलदार आम के वृक्ष

image

Jul 23, 2019

अरविंद दुबे- पूरे मध्य प्रदेश में एक ओर हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर वर्षो पुराने हरे भरे पेड़ों का खुलेआम कटा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला आमने आया है जबलपुर के ग्राम कैलावास में जहां पर सरपंच पति की मनमानी के चलते ग्राम में लगे फलदार आम के वृक्षों को काट दिया गया है। जबलपुर कमिश्नर, कलेक्टर और नगर निगम महापौर सहित पूरा जिला प्रशासन इस समय जबलपुर जिले को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण कर रहा है और आम लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक भी कर रहे हैं, लेकिन ठीक उनकी नाक के नीचे जबलपुर जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत कैलावास में सरपंच पति ने चंद पैसों की खातिर अपनी अनुमति देकर फलदार आम के वृक्ष कटवा दिए हैं।

ग्रामवासी सरपंच पति पर कर रहे कार्यवाही की मांग

दरअसल ग्राम पंचायत में एक महिला सरपंच तो है लेकिन वो सिर्फ अपने घर का काम काज ही देखती हैं। ग्राम पंचायत का सारा काम सरपंच पति घनश्याम बर्मन खुद करते हैं। उनके इस कार्य से ग्रामवासी खासे नाराज तो थे ही, लेकिन अब ग्रामवासी सरपंच पति घनश्याम बर्मन से और नाराज हो गए हैं, क्योंकि सरपंच पति ने ग्राम में लगे कई पेड़ों को कटवाकर ग्रामवासियों को खासा नाराज कर दिया। जिसके चलते अब ग्रामवासी सरपंच पति पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से की इस मामले की शिकायत

सरपंच पति घनश्याम बर्मन ने सरकारी जमीन पर लगे वर्षो पुराने आम के पेड़ों को काटने की ग्राम में ही रहने वाले सरमन नामक व्यक्ति को अनुमति देकर, उस पेड़ को कटवा दिए जाने के मामले पर हमारी टीम ने जब सरपंच पति घनश्याम बर्मन से इस पूरे मामले पर बात करनी चाही तो वो साफ कहते नजर आए कि आप उनसे बात करें, जिसने पेड़ को काट दिया है, लेकिन सरपंच पति यह नहीं बता पाये कि वृक्षों को काटे जाने की शिकायत वन विभाग से क्यों नहीं की गयी। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत अब जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई या जांच नहीं की गई है।