Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही नेताओं की जुबानी जंग शुरु

image

Apr 2, 2018

धमतरी। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे वैसे सभी राजनैतिक दल आम जनता को लुभाने तमाम कोशिश कर रहे हैं,इसके साथ ही नेताओं की जुबानी जंग भी शुरू हो गई है।

हो रहे आरोप-प्रत्यारोप...

धमतरी जिले की तीनों विधानसभा सीटों में भाजपा जोर शोर के साथ जनसंपर्क यात्रा कर रही है, और लोगों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां बता रही है, तो वहीं कांग्रेस इस यात्रा को दिखावा करार देते हुए फ्लॉप बता रही है, साथ ही इस यात्रा में सरकारी तंत्र के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया है, जिस पर भाजपाईयों ने भी जवाब देते हुए मुद्दाविहीन राजनीति करने की बात कही है, वहीं भाजपाई जनसंपर्क यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।

दरअसल कुछ माह पहले कांग्रेस के पंचायती राज संगठन ने जनअधिकार यात्रा की शुरूआत की थी, जिसके बाद अब 11 मार्च से भाजपा पार्टी ने पूरे प्रदेश में जनसंपर्क यात्रा का आगाज किया है, और इस यात्रा के तहत पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का जोर शोर के साथ दौरा कर रहे हैं, वहीं गांव-गांव घर-घर जाकर पार्टी के नेता लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार के लोगों के लिए चला रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं,साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिना रहे हैं।

साल के आखिर में होना है विधानसभा चुनाव...

भाजपाईयों की मानें तो यात्रा को अ़च्छा रिस्पांस मिल रहा है, जबकि कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं, कि ये यात्रा पूरी तरह से फेल है, इधर भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं के इस बयान पर पटलवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दाहीन पार्टी है, उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है, और इस तरह की उलूल जूलूल बयानबाजी कर रहे हैं। गौरतलब है कि साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में दोनों ही प्रमुख पार्टियों में जुबानी संग्राम शुरू हो गया है।