Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक की शुरुआत, रामानुजगंज विधायक ने किया रक्तदान

image

Nov 19, 2019

सुनील पासवान : बलरामपुर जिला चिकित्सालय में आज ब्लड बैंक की शुरुआत रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने ब्लड देकर की है। इस मौके पर विधायक बृहस्पत से मौके पर मौजूद लोगों को रक्तदान करने का आव्हान किया और जिला चिकित्सालय में बने ब्लड बैंक में आधुनिक सुविधाओं समेत 300 यूनिट ब्लड संग्रहित करने की क्षमता है। वहीं इस ब्लड बैंक की खासियत यह है की ब्लड बैंक में आज से ही सभी ग्रुपों के ब्लड देने के लिए हर वर्ग के लोग जुटे रहे हैं।

हेल्थ सेवाओं की कमी 
दरअसल छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे बलरामपुर जिले में जिला अस्पताल तो था लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों के अलावा अत्याधुनिक हेल्थ सेवाओं की कमी थी और जिले का अस्पताल गिनती के डॉक्टरों के भरोसे ही संचालित हो रहा था लेकिन अब जिला अस्पताल की सूरत और सीरत दोनो ही बदलने लगी है। कभी डॉक्टरो की कमी से जूझने वाले अस्पताल में अब विशेषज्ञ डॉक्टरो की पदस्थापना की गई है। यही नहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक (इक्यूपमेंट) उपकरणों से जिला अस्पताल को लैस किया गया है और इसी के तहत ब्लड बैंक की स्थापना की गई है। जिसकी शुरुआत आज खुद रामानुजगंज विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिह ने की है।

300 यूनिट ब्लड स्टोरेज की क्षमता
वहीं जिला अस्पताल में 300 यूनिट ब्लड स्टोरेज करने की क्षमता है और अब ब्लड डोनेट करने स्वेच्छा से ब्लड बैंक में पहुँच रहे है और ब्लड डोनेट करने वालों के चेहरों पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रही है।