Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः पुलिस विभाग अपने थानों को व्यवस्थित रूप देने में लगी, जब्ती वाहनों को देंगे नया रूप

image

Nov 19, 2019

अज़हर शेख - इंदौर शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने के बाद, अब पुलिस विभाग भी अपने थानों को व्यवस्थित रूप देने में लग गये हैं। आये दिन होने वाली कार्यवाईयों में कई दुपहिया व चौपाया वाहन जब्त किए जाते हैं। जिनका पुलिस कैंपस में अंबार लग गया है। जो किसी कबाड़ का रूप ले चुका है। इसे सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने उठाये हैं नये कदम और अब वो जुट गी है इन कबाड़ का रूप ले चुके वाहनों को सही तरीके से कैंपस में स्थान देने में।

डीजीपी द्वारा सभी पुलिस महकमे में दिए गए आदेश  

दरअसल, पुलिस अव्यवस्थित जब्ती माल को व्यवस्थित कर थानों को भी सुंदर करने का रूप देकर नंबर वन बनाना चाहती है। जहां प्रदेश के डीजीपी द्वारा सभी पुलिस महकमे में आदेश दिए गए हैं उनके थानों में जो भी जब्ती के वाहन कबाड़े कब रूप ले रहे हैं, उनको व्यवस्थित किया जाए, ताकि थाना परिसर एक सुंदरता का रूप नजर आए। इसी को देखते हुए इंदौर जिले में भी सभी थाना परिसर में थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना परिसर में जब्त माल को व्यवस्थित किया जा रहा है।