Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद, रात के अंधेरे में कर रहे लकड़ियों की तस्करी

image

Aug 2, 2019

मनी पासवान : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं। वन विभाग की गहरी नींद की पोल उस वक्त खुल गई जब पुलिस को मुखबिर के जरिए पता चला कि रात के अंधेरे में एक पिकअप वाहन साल वृक्ष की मोटी-मोटी इमारती लकड़ियां लेकर तस्कर भाग रहे हैं। 

मुखबिर की सूचना पर रामानुजगंज पुलिस की गश्त में निकली टीम ने पिकप वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन तस्कर ने जब पुलिस वालों को देखा तो अपनी पिकप की रफ्तार और बड़ा दी, जिसका गस्त पर निकली पुलिस पार्टी ने पीछा किया। वही तस्करी कर रहे पिकप वाहन का रफ्तार इतना तेज था कि पिकअप चालक वाहन से अपना नियंत्रित खो बैठा और वाहन सड़क किनारे पलट गई, वहीं मौके से वाहन चालक भी फरार हो गया। 

पुलिस के हाथ लगी लकड़ी तस्करों का यह गोरख धंधा और मुखबिर की सूचना वन विभाग के अमले पर एक बड़ा सवालिया निशान लगता हैं इतने बड़े पैमाने पर वनों कटाई की जा रही हैं और बकायदा वाहनों के जरिए बेखौफ उनका परिवहन किया जा रहा है। आखिरकार वन अमला कर क्या रही हैं।