Loading...
अभी-अभी:

बेमेतरा : यातायात पुलिस परिवहन विभाग ने कैम्प लगाकर स्कूल वाहनों की करी जांच

image

Aug 6, 2019

दिलीप साहू : नगर के बीटीआई ग्राउंड में यातायात पुलिस परिवहन विभाग एवम स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर स्कूल वाहनों एवम परिचालको की फिटनेस की जांच की, जिसमें कुल निजी स्कूलों के 85 वाहनों के कागजात एवम परमिट की जांच की गई है।

शिविर में चेकिंग के दौरान बसों में जाली व्यवस्था बैठक व्यवस्था चालान लायसेंस एवम चालकोें के फिटनेस की जांच की गई जिसमें 85 बसों में से 59 बसों में खामियां पाई गई जिस पर यातायात नियम के उल्लंघन संबंधित धाराओ के तहत कार्यवाही कर 91 हज़ार 600 रु समन शुल्क वसूल किया गया है।

वाहन चालकों में 4 को हाई बीपी और 4 को नेत्र संबंधी बीमारी थी जिसे उचित इलाज कराने सलाह दी गई है। शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉ समता रंगारी विजय देवांगन यातायात प्रभारी पी एन तिवारी कमलेश पाल परिवहन निरीक्षक चन्द्र कुमार साहू मालेन्द्र कुमार सहित स्टॉप उपस्थित रहे।