Loading...
अभी-अभी:

भूपेश सरकार से कर्मचारियों ने लगाईं उम्मीदें, सरकार के सामने रखी ये मांगे

image

Jul 15, 2019

शैलेश गुप्ता : भूपेश सरकार से प्रदेश के नियमित व गैर नियमित कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ती जा रही है, हो भी क्यों ना जो चुनावी वादे याद रह जाते हैं। प्रदेश में आंगनबाड़ी व कुछ कुछ अन्य विभागों को मिली सौगात के बाद आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ की सम्भागीय मीटिंग कोरिया कलक्ट्रेड के पीछे रख विभिन्न मांगों पर चर्चा की गयी।

समिति के कर्मचारियों ने रखी मांगे
आज दोपहर कोरिया कलक्ट्रेट के पीछे पूरे सरगुजा संभाग के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ के सदस्यों ने एक बैठक रख अपने विभन्न मुद्दों पर सरकार से मांग रखी। समिति के सभी कर्मचारी चाहते हैं कि सरकार उनके योग्यतानुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में विभिन्न रिक्त पदों नियमित करें समान कार्य व समान वेतन दे समिति के कर्मचारी को अपना कर्मचारी समझे साथ में राज्य कर्मचारी का दर्जा दे। क्योंकि सम्भाग में समिति के लगभग 540 कर्मचारी विगत कई वर्षों से अल्प वेतन भोगि है और उम्रदराज होने के कारण किसी अन्य विभाग में सर्विस करने की पात्रता खत्म हो चुकी है  उनके भविष्य निर्माण के रूप में शासन के यहाँ रोजगार के रास्ते बंद हो चुके हैं। 

एकदिवसीय हड़ताल कर सकते हैं कर्मचारी 
अल्प वेतन भोगी होने पर निश्चित तौर पर आज के मंहगाई में बच्चों की परवरिश पढ़ाई लिखाई घर चलाना बमुश्किल है। यह अल्प वेतन भोगी कर्मचारी धरातल पर सरकार की बड़ी योजनायों धान खरीदी खाद बीज वितरण के सीसी वितरण कार्य फसल बीमा योजना ब्याज अनुदान प्रधानमंत्री गैस उज्ज्वला योजना आदि कई योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं, फिर भी अपने जीवन यापन को बहुत कम तनख्वाह में करने पर मजबूर है। इसीलिये भूपेश सरकार से इनकी बडी उम्मीदे हैं। यदि इनकी मांगों पर विचार नही किया जाता तो सम्भाग मुख्यालय अम्बिकापुर कलेक्ट्रेड चौक पर 1 अगस्त 2019 को एकदिवसीय हड़ताल करने की बात कही है।