Loading...
अभी-अभी:

भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने किसानों के साथ वादाखिलाफी को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना

image

Nov 29, 2019

ओम शर्मा : बैठक लेने के सिलसिले से रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने किसानों से वादाखिलाफी को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अनिल जैन ने कहा कि गंगाजल हाथ मे लेकर इन्होंने एक एक दाना और 25 सौ रुपये में धान ख़रीदने की बात कही थी लेकिन आज सरकार अपने वादे से मुकर गई। भाजपा इसकी भर्त्सना करती है जिन जिन प्रदेशों में इस तरह की बातें की है कोई वादे पूरे नहीं किए। जनता के साथ धोखा किया है छलावा किया है। अब यह रेट बताने को तैयार नहीं है। जब तक धान 2500 रुपये में नही खरीदा जाएगा तब तक भाजपा आंदोलनरत रहेगी।

जनता को इन्होंने मूर्ख बनाने की कोशिश की है। वहीं उन्होंने आगे राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेट ही नही अब यह सरकार किसानों के रकबा कम करने की कोशिश कर रही है। इसका भी पर्दाफास जनता करेगी। पार्टी के कार्यकर्ता इस पर नजर लगाए हुए हैं। इनको ऐसा नही करने दिया जाएगा। रकबे के मुद्दे को लेकर सरकार से सीधे लड़ाई होगी। रकबे के मुद्दे को लेकर भी भाजपा आंदोलन करेगी जिनका जितना रकबा है उसके हिसाब से ही धान खरीदना होगा।