Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर

image

Mar 13, 2019

ओमप्रकाश शर्मा : बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन आज दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुँचे। रायपुर पहुँचने के बाद अनिल जैन सीधे जगदलपुर के लिए रवाना हुए। संगठन महामंत्री पवन साय,प्रदेश प्रवक्ता सुभाष राव और प्रवक्ता सुनील सोनी भी अनिल जैन के साथ जगदलपुर के लिए रवाना हुए। अनिल जैन जगदलपुर के बाद रायगढ़ जाएंगे वहां से अम्बिकापुर के लिए रवाना होंगे। अम्बिकापुर में रात्रि विश्राम करेंगे और फिर कल अम्बिकापुर से बिलासपुर जाएंगे।

3 बजे शीर्ष नेताओं की बैठक

बिलासपुर से रायपुर आकर कल दोपहर 3 बजे शीर्ष नेताओं की बैठक लेंगे। अनिल जैन का यह दौरा काफी अहम है जिन क्षेत्रों में वो जाएंगे वहां के लोकल नेताओ से संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करेंगे। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष राव ने दौरे को लेकर कहा कि, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन आज जगदलपुर, रायगढ़ और सरगुजा में संभावित प्रत्याशियों के नाम लेंगे।

जिला पदाधिकारियों की होगी बैठक

जिला पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और कल बिलासपुर और रायपुर में बैठक लेंगे। सभी जगह लोकसभा की चुनाव संचालन समिति बनी है तो उन संचालन समिति की बैठक लेंगे। सभी लोगो से सलाह लेंगे लोकसभा की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। स्वाभाविक रूप से अगर चुनाव संचालन समिति की बैठक के जा रहे है तो लोग उनसे मिलेंगे और राय रखेंगे। सब लोगो की राय जान के दिल्ली जाएंगे।

नेताओं से लगातार विचार विमर्श जारी

अलग अलग चरण के हिसाब से और दिल्ली के जो बैठके होंगी उस हिसाब से उम्मीदवार तय हो जाएगा। प्रदेश और क्षेत्र के नेताओं से लगातार विचार विमर्श जारी है। वही भाजपा नेता सुनील सोनी ने कहा कि विधानसभा वार सम्मेलन को लेकर भी प्रदेश प्रभारी चर्चा करेंगे। प्रत्याशी के सम्बंध में लोग उनके सामने अपनी राय भी रख सकते है। जितने वाला व्यक्ति ही चुनाव लड़ेगा। बता दें कि उम्मीदवार चयन को लेकर कांग्रेस बीजेपी से कही आगे है। ऐसे के बीजेपी के लिए चुनौती है कि वो जल्द ही रायशुमारी कर नाम तय करे।