Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली : प्रशासन ने पंचायत भवन को बनाया मतदान केंद्र, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

image

Jan 23, 2020

रोहित कश्यप : मुंगेली में एक तरफ जहां पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तो वहीं घुटेली ग्राम पंचायत में मतदान केंद्र को लेकर गांव में विवाद छिड़ गया है। दरअसल प्रशासन ने यहां पंचायत भवन को मतदान केंद्र बनाया है, जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए प्राथमिक स्कूल को मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

ग्रामीणों का कहना है कि हर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्कूल भवन को ही मतदान केंद्र बनाया जाता है। मगर इस बार ग्रामीणों से बगैर सहमति और सूचना दिए बिना ही पंचायत भवन को मतदान केंद्र बना दिया गया हैं। ग्रामीणों एवं सरपंच पद के इस गांव के कुछ प्रत्याशियों ने मौजूदा सरपंच एवं प्रत्याशी पर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा सरपंच का घर मतदान केंद्र बनाए जा रहे पंचायत भवन के 100 मीटर के दायरे में हैं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव पर भी उन्होंने सवाल उठाया है। वहीं सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी शिकायत पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते अब ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का मूड बना लिया है। हालांकि प्रशासन के अधिकारी इस सम्बंध में शिकायत मिलने की बात जरूर कर रहे हैं मगर निराकरण को लेकर कोई पहल नहीं की गई है।