Loading...
अभी-अभी:

मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर प्रदेशभर में खोले जायेंगे 88 संजीवनी केंद्र : स्वास्थ्य मंत्री सिलावट

image

Jan 23, 2020

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने नीति आयोग द्वारा जिला अस्पतालों को पीपीपी मॉडल पर निजी हाथों में सौंपे जाने का विरोध किया है। मंत्री सिलावट का कहना है कि प्रदेश सरकार गरीब तबके को सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। इस योजना में जिला अस्पतालों की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वास्थ्य मंत्री ने 26 जनवरी के मौके पर इंदौर में पांच नए संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की बात भी कही है।

हर तबके तक सस्ता इलाज पहुंचाने की कवायद
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए नीति आयोग द्वारा जिला अस्पतालों को पीपीपी मॉडल पर निजी हाथों में देने का विरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला अस्पतालों के माध्यम से प्रदेश के हर तबके तक सस्ता इलाज पहुंचाने की कवायद कर रही है। पीपीपी मॉडल पर अस्पतालों को देने के बाद यह योजना आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएगी। 

मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर खुलेंगे 88 संजीवनी केंद्र 
मंत्री ने बताया कि दिल्ली में चल रहे मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर प्रदेश में कुल 88 संजीवनी केंद्र खोले जाएंगे। इसी कड़ी में आने वाली 26 जनवरी को इंदौर में भी पांच नए संजीवनी क्लीनिक और शुरू किए जाएंगे। इंदौर जिले में 15 संजीवनी क्लीनिक खोलने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही है, हालांकि तुलसी सिलावट ने माना कि प्रदेश में नर्सों की कमी है, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने संजीवनी क्लीनिक को आम जनता के लिए बेहतर भी बताया।