Loading...
अभी-अभी:

अन्नदानपूर्णा दाल भात केन्द्रों में लगेंगे ताले, केन्द्र सरकार ने रियायती चावल देने से किया इंकार

image

Apr 1, 2019

ओमप्रकाश शर्मा : आज से अन्नदानपूर्णा दाल भात केन्द्रों में ताले लग जाएंगे। केन्द्र सरकार ने रियायती चावल देने से इनकार कर दिया है जिसके बाद राज्य सरकार भी दाल भात केंद्रों को चावल नही दे पाएगी। जिसके कारण दाल भात केंद्र बंद हो जाएंगे। अब इससे गरीबों को 10 रुपए में भरपेट भोजन नही मिल पायेगा।

बता दें कि पूरे प्रदेश में 128 दाल भात केन्द्र संचालित थे और रायपुर में 11 दाल भात केन्द्रों का संचालन होता था। हालांकि इसके बाद भी कुछ दाल भात केंद्र अपने खर्च पर दाल भात सेंटर चलाएंगे। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत चलाने का निर्णय कुछ समाज सेवको ने लिया है। 

जेल रोड स्थित दाल भात केंद्र के संचालक मोहन चोपड़ा ने कहा है कि लोगों के सहयोग से केंद्र को चलाएंगे। उनका कहना है कि दाल भात केंद्र को हम बंद नही करेंगे। विगत 15 सालों से ये चल रहा है जब सरकार की दाल भात सेंटर की योजना भी नही थी तब से चला रहे है। यह संयोग अलग है कि हम चला रहे थे तो इसको बड़ा रूप मिला। हमारे पास सरकार की तरफ से कोई सूचना नही की आपको चावल नही दिया जाएगा। मीडिया के माध्यम से पता चला है कि सरकार चावल नही देगी। यदि केंद्र सरकार सब्सिडी दे रहे है तो उन्हें पहले राज्य को सूचित करना था ताकि राज्य कोई व्यवस्था कर पाती। यह जनहितकारी योजना है हम सेवा का काम करेंगे। सरकार चावल देती है तो ठीक है और नहीं भी देती तो जनसहयोग से इसे पहले की तरह जारी रखेंगे।