Loading...
अभी-अभी:

आज से उपभोक्ताओं को मिलगा बिजली बिल माफ करने की घोषणा का लाभ

image

Apr 1, 2019

सुशील सलाम : विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा की गई बिजली बिल माफ करने की घोषणा का लाभ उपभोक्ताओं को आज से मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए विद्युत विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उपभोक्ताओं को अप्रैल माह के एक तारीख से मिलने वाला बिल हाफ होगा जिस के संबंध में सरकार ने विद्युत वितरण कंपनी को गाइडलाइन जारी कर दिया है।

इस योजना का लाभ 400 यूनिट तक के स्लैब में आने वाले उपभोक्ताओं को ही मिल सकेगा। साथ ही दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं को छूट के बाद मिलने वाले बिल का हर महा भुगतान करना होगा अन्यथा बकाया होने पर अगले महा इस योजना से लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। 

बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री एलएन कवर ने बताया कि मार्च महीने के बिल अप्रैल में जारी की है। अप्रैल महीने में लोगों को जो भी मिलेगा उसे छूट के साथ जारी किया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारी ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है बिजली बिल हाफ का का मतलब अगर किसी उपभोक्ता का बिल 2000 आता है तो उक्त उपभोक्ता को छूट के साथ 1200 महज जमा करने होगा।