Aug 29, 2022
कवर्धा: प्रतिभा मौकों की मोहताज नहीं होती, प्रतिभावान लोग मुश्किलों के बाद भी अपने लिए मौके तैयार करते हैं। इस बात को सच साबित कर दिया है कवर्धा जिसके पहनने के बाद ही बाइक स्टार्ट होगी। इतना ही नहीं अगर बाइक सवार शराब के नशे में बाइक चलाने की कोशिश करेगा तो भी इस हेलमेट की वजह से उसकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी।
ये है मामला
शराब सेवन और हेलमेट नहीं लगाने के चलते विभिन्न हादसों में हर साल हजारों लोग अपनी जान गवांते है। इस समस्या का हल कवर्धा के एक छोटे से गांव के तीन दोस्तों ने निकाल लिया है। दरअसल साधारण परिवार से आने वाले दोस्तों हीरंद्र पटेल, भूपेंद्र पटेल और युवराज पटेल ने एक खास डिवाइस तैयार की है। इस डिवाइस को दोपहिया वाहन के मायलोमीटर में लगाने के बाद बिना हेलमेट पहने बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। साथ ही कोई व्यक्ति अगर शराब के नशे में बाइक चलाने का कोशिश करेगा, तब भी बाइक स्टार्ट नहीं होगी।
दरअसल तीनों दोस्तों ने हेलमेट में भी एक डिवाइस लगाया है। यही वजह है कि जब हेलमेट पहने बिना बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। जैसे ही हेलमेट लगाया वैसे ही बाइक स्टार्ट हो गई। खास बात ये है कि इस डिवाइस की कीमत भी कम है। तीनों दोस्तों ने बस 12 वीं तक पढ़ाई की है और टेक्नोलॉजी की तीनों ने कोई औपचारिक ट्रेनिंग भी नहीं ली है, इसके बावजूद तीनों युवकों की यह पहल सराहनीय है तीनों दोस्तों की जमकर तारीफ हो रही है।
तीनों दोस्त अपने आविष्कार को लेकर स्थानीय मंत्री के पास भी गए हैं और उन्होंने कुछ समय का समय मांगा है।








