Loading...
अभी-अभी:

विस अध्यक्ष चरणदास महंत ने उठाया हाथियों के रिजर्व के लिए लेमरू प्रोजेक्ट का मुद्दा

image

Feb 22, 2019

रूपेश गुप्ता :  चरणदास महंत जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे तो उन्होंने हाथियों के रिजर्व के लिए लेमरू प्रोजेक्ट का मुद्दा जोर शोर से उठाया था उस वक्त बीजेपी की तत्कालीन सरकार ने लेमोरो प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था कांग्रेस के विरोध के बाद लेमरू प्रोजेक्ट का आकार छोटा कर दिया गया। 

बता दें कि अब जब कांग्रेस सत्ता में आई है तो विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने फिर इस मुद्दे को उठाया दरअसल वन मंत्री मोहम्मद अकबर वन विभाग के बजटीय प्रावधानों का जिक्र कर रहे थे इस दौरान स्पीकर बार बार उनसे लेमरु प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहे थे जिसके बाद विभागीय मंत्री ने घोषणा की कि लेमरू प्रोजेक्ट बंद नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसका क्षेत्रफल को लेकर फिर से जानकारी इकट्ठी की जाएगी। विधानसभा में ही वन मंत्री ने भोरमदेव रिजर्व को बंद करने का ऐलान किया इस पर धर्मजीत सिंह ने अचानकमार की को भी बंद करने की मांग की जिस पर वन मंत्री ने समीक्षा का आश्वासन दिया।