Aug 17, 2022
कोटा में बेरोजगारी भत्ता समेत अनेकों मांगों को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी को लेकर ज्ञापन सौंपा बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सभी बेरोजगार युवाओं को 25 सौ रुपए मासिक भत्ता देने की बात कही थी लेकिन चार साल बाद भी कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दियाऔर बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया इस दौरान कोटा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा की छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देने तथा 10 लाख बेरोजगार युवाओं को 25 सौ रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने के वादों के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी से प्रदेश के युवाओं में आक्रोश हैं। युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने कहा युवा मोर्चा के परिश्रम के दम पर ही हम आगामी विधानसभा चुनाव जीतेंगे। भाजपा नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश संजोयक वेदराम मनहरे, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रह्लाद रजत, केंद्ीय रेलवे बोर्ड के सदस्य डा. गुलाब टिकरिहा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अंजय शुक्ला, महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी चंद्रकांती वर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, नपं अध्यक्ष अनिल सोनी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में तिल्दा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, अरविंद ठाकुर, दीपक बैस, रोबिन साहू, विकास देवांगन, विकास ठाकुर, दुलेश साहू, अनिल सोनवानी, जिला महामंत्री सुशील जलक्षत्री, फनेंद्र वर्मा सहित काफी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।