Loading...
अभी-अभी:

Chattisgarh: अमित शाह का रायपुर दौरा कल, NIA के कार्यालय का करेगें उद्घाटन

image

Aug 26, 2022


Raipur: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल रायपुर जाएगें।  वे दोपहर 2:15 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे, इसके बाद वे  NIA के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। अमित शाह साइंस कॉलेज के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंच कर पीएम नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने श्री शाह को तीजा कार्यक्रम के लिए सीएम हाउस आने का दिया न्यौता फोन कर अपने निवास में पोला और तीज के अवसर पर आमंत्रित किया।

महापौर परिषद की बैठक 27-28 अगस्त को 
राजधानी रायपुर में महापौर परिषद की बैठक 27 और 28 अगस्त को सम्मेलन होगा। आज से देशभर के महापौर रायपुर पहुंचेगे रायपुर। सम्मेलन में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। इनमें महापौर चुने जाने का देशभर में एक नियम, निगम आयुक्तों का सीआर लिखने का अधिकार मिल,निगम कमिश्नरों के लिए अलग कैडर बनाने, पूरे देशभर में निगमों को सुदृढ़ करने पर चर्चा होगी।