Aug 25, 2022
भिलौनी गांव में 21 अगस्त को हुए अंधे कत्ल की गुत्थी अब सुलझ गई है। पामगढ़ पुलिस ने इस मामले में गौतम साहू को गिरफ्तार किया है। दरअसल गौतम साहू की पत्नी का अवैध संबध संतु यादव के साथ था। 21 अगस्त की रात में गौतम साहू ने दोनो को रंगे हाथ पकड़ लिया और गुस्से में लाठी से वार कर दिया।
जांजगीर में पति ने की पत्नी की हत्या
जांजगीर के चांपा हसौद थाना के अमलीडीह गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद पानी की टंकी में कूद कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है की पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था जिसके चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी और खूद पानी की टंकी में कूद गया। मृतिका का नाम रामशिला बरेठ और पति का नाम मनोज बरेठ है। दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी इनकी 7 साल की बेटी भी है।
बसना मे बुलबुल ज्वेलरी शॉप मे चोरी का मामला
बसना में पखवाड़े भर पहले बुलबुल ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कन्हैया साहू उम्र 34 वर्ष आदतन चोर है और रायपुर के बोरियाकला का रहने वाला है ।आरोपी महाराष्ट्र, कर्वधा , कोण्डागांव , जगदलपुर , केशकाल , दल्लीराजहरा , बलौदा बाजार ,रायपुर मे चोरी कर चुका है । आरोपी से सोने के आभूषण ,17200 रुपये नगद , पेचकस , हथौडी ,ब्लेड जब्त किया गया है। एसपी भोजराम पटेल ने इसका खुलासा किया








