Loading...

CHHATISGARH NEWS:- 6वीं की छात्रा ने फांसाी लगाकर की आत्महत्या

image

Feb 7, 2024

AMBIKAPUR:-अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल में कक्षा 6वीं में पढ़ने वाली छात्रा अर्चिसा सिन्हा मेधावी ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। परिजनों ने आज सुबह जब उसका कमरा खोला तो उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला साथ ही उसके पास में एक सुसाइड़ नोट भी मिला जिसमें छात्रा ने स्कूल की एक शिक्षका पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि शिक्षिका ने उसे सबके सामने प्रताड़ित किया है साथ ही उसके साथ अक्सर प्रताड़ना की जाती रही है। साथ ही नोट में ये भी लिखा है कि उसके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था और वो प्रताड़ना का बदला लेकर रहेगी इसके साथ ही छात्रा ने अपने परिजनों से बोला है की उसके दोस्तों को भी उस प्रताड़ना से बचा लिया जाए।

छात्रा अपने माता पिता की एक ही संतान थी और इस तरह की घटना से परिवार के सारे लोग सदमे में है। इस घटना के बाद BYJM के कार्यकर्ता स्कूल के गेट पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया साथ ही कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद स्कूल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। ASP, SDM समेत शिक्षा अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। साथ ही अभिभावक संघ ने SP को ज्ञापन सौंपा है जिसके बाद एसपी ने भी मामले को बेहद संगीन बताते हुए कार्रवाई की बात कही है।