Feb 7, 2024
रायगढ़:- PCC अध्यक्ष दीपक बैज बुधवार को रायगढ़ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कल यानि गुरुवार को छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की बैठक ली।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा उड़ीसा से होते हुए कल छत्तीसगढ़ पहुंचेगी।
इसी दौरान उन्होंने CM विष्णुदेव साय पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम अपनी मर्जी से कुछ कर नहीं पा रहे हैं और ना अपनी मर्जी से योजना बना पा रहे हैं। उनके OSD से लेकर आफिस स्टाफ तक की नियुक्ति दिल्ली से हो रही है। आप सोच लीजिए कि छत्तीसगढ़ की सरकार किस तरह चल रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से छत्तीसगढ़ की सरकार चल रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत सभी सरकारी काम दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है। यही कारण है कि आज छत्तीसगढ़ में 2 महीने में कोई प्रगति नहीं दिख रही है। आदिवासी सीधे सरल ईमानदार और स्वाभिमानी हैं लेकिन बीजेपी के डंडे की नोक पर दिल्ली से सरकार चला रही है।