Loading...
अभी-अभी:

CHHATISGARH NEWS:नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा ऑपरेशन जारी

image

Feb 21, 2024

RAIPUR: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मांगों की चर्चा में कहा कि पिछले 5 सालों से पुलिस विभाग का मनोबल गिरा हुआ था, हमारी सरकार ने पुलिस और आम लोगों के बीच बातों को बढ़ाने की पहल की है। साथ ही अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने की दिशा में भी काम किया है, वहीं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मौके पर पूरे प्रदेश में DIAL 112 की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है वहीं प्रदेश के सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों के निर्माण की घोषणा की हैं। उन्होंने बालोद जिले के ग्राम चीचा के मृतक तोरण साहू के परिजन को 5 लाख रूपए देने के साथ ही बिलासपुर में नए फायर स्टेशन की स्थापना की भी घोषणा की है उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सदन में आंतकवाद की समस्या पर कहा कि हमारे जवान ऐसी परिस्थितियों में भी बहादुरी से आतंक का सामना कर रहे है। इस समस्या के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑपरेशन में जाने वाले पुलिस बल के लिए READY TO EAT FOOD देने करने के लिए 1 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि जंगलों में लगाए गए स्पाईक एवं IED से हमारे जवानों को पिछले कुछ सालों से नुकसान हो रहा है, इससे निजात पाने के लिए गश्त के दौरान SPIKE RESISTANCE BOOT के लिए 2 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही अधोसंरचना योजना के लिए 60 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।