Feb 21, 2024
RAIPUR: आज छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय का 60वां जन्मदिन हैं, सीएम अपना जन्मदिन आदिवासी बच्चों के साथ अपने गांव के बगीचे में मनाएंगे, वहीं प्रदेश भर में उनके समर्थकों ने भी अलग-अलग जिलों में आयोजन किये हैं तो वही सीएम विष्णुदेव साय को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें भी दी हैं। पीएम मोदी ने सीएम विष्णुदेव साय को ओजस्वी बताते हुए लिखा हैं की “छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों को पूरा करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। गरीबों के प्रति उनकी चिंता भी उल्लेखनीय है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”
इसी तरह केंद्रीय मंत्री ने सीएम को बधाई देते हुए लिखा “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण और सुशासन के नए कीर्तिमान बनाएगी। Dr मोहन यादव ने भी बधाई देते हुए लिखा है की “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से प्रार्थना करते है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें।”