Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : 12 घंटो में बस्तर के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

image

Jul 30, 2019

ओम शर्मा : पिछले दो दिनों से राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 12 घंटे तक जारी रहेगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 12 घंटो में बस्तर के कुछ इलाकों के भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में आने वाले 48 घंटे तक बादल छाए रहेंगे।

मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी साउथ छत्तीसगढ़ में 12 घंटे के अंदर एक दो स्थानों पर भारी से अति बारिश हो सकती है और छत्तीसगढ़ के अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। रायपुर में आगामी एक-दो दिन तक क्लाउड के साथ मौसम ऐसा ही रहेगा। अभी पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो आज के समय पर माइनस 12% की कमी है। छत्तीसगढ़ के अन्य भाग जहां बारिश नहीं हुई है नॉर्थ सेक्टर में आज बारिश होने की संभावना है। 6 अगस्त के बाद एक सिस्टम और बनेगा उससे बारिश होने की संभावना है। जिस प्रकार से अभी बारिश हुई है वैसा 6 तारीख के बाद होगा। बता दें कि 48 घंटे से हो रही बारिश से प्रदेश में औसत बारिश में सुधार आया है लेकिन अभी भी सामान्य से 12 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है।