Loading...
अभी-अभी:

क्षतिग्रस्त हुआ ब्रिटिशकालीन चंदिया बांध, प्रशासन की अनदेखी से हो सकता है बड़ा हादसा

image

Jul 30, 2019

मुकुल शुक्ला : सागर जिले की शाहगढ़ तहसील में बना 100 साल से भी ज्यादा पुराना चंदिया बांध क्षतिग्रस्त हो गया है। बांध की मुख्य दीवार के बीच में जगह जगह से पानी का रिसाव हो रहा है। जगह जगह से कंक्रीट गिर चुका है। क्षेत्रीय लोग इस क्षतिग्रस्त बांध को लेकर आशंकित है वहीं विभागीय अधिकारी इसकी मरम्मत की जुगाड़ में है। 

100 साल से ज्यादा पुराना है बांध
शाहगढ़ तहसील का यह बांध 100 साल से ज्यादा पुराना है इस बांध से 15 से अधिक गांवों की लगभग तीन हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होती है। इस बांध की सिचाई से किया गया कृषि कार्य ही इन गांवों के ग्रामीणों की आजीविका का एक मात्र साधन भी है लेकिन अगर यह क्षतिग्रस्त बांध ढह जाता है तो लगभग आधा दर्जन गांवों के जलमग्न होने का खतरा भी है। 

बांध की दशा सुधारने पांच करोड़ रुपए हुए थे स्वीकृत 
ऐसा नहीं है कि इस बांध को सुधारने में राशि खर्च नही की गई सात साल पहले बांध की दशा सुधारने पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए थे बांध को मजबूती देने एक दीवाल बनाई गई थी जो घटिया निर्माण के चलते ढह गई। जल संसाधन विभाग के इंजीनियर अब कह रहे है कि बांध के हालातों की जानकारी नीचे से ऊपर तक है विभाग ने पुनः सुधार कार्य का प्रस्ताव भेजा है। 

सुधार के प्रस्ताव से स्थानीय लोग सहमत नहीं
जलसंसाधन विभाग द्वारा सुधार के प्रस्ताव से स्थानीय लोग सहमत नहीं हैं उनका मानना है कि सुधार के नाम पर आए रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते है पहले भी ऐसा हुआ है अब तो शासन को नया बांध बनवाना चाहिए।