Loading...
अभी-अभी:

चित्रकोट उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा के दिग्ग्ज नेताओं की बयानबाजी जारी, एक दूसरे पर कर रहे पलटवार..

image

Oct 16, 2019

आशुतोष तिवारी : चित्रकोट उपचुनाव में दोनों ही दलों के दिग्गज नेता इन दिनों बयानवीर बने हुए हैं। दंतेवाड़ा उपचुनाव की तर्ज पर यहाँ भी स्थानीय मुद्दों को छोड़कर केवल एक दूसरे पर आरोप और छींटाकसी का दौर जारी है। चुनाव में प्रत्याशी चयन के बाद कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी का मजाक उड़ाया तो आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा के ही चुनाव प्रभारी को बाहरी होने की बात कहते हुए, इसे हार का कारण बताया। इन सब के बीच अब भाजपा के दिग्गज भी अब बस्तर पहुँच गए हैं और कांग्रेस के सरे बयानों पर लगातार पलटवार कर रहे हैं। 

भाजपा की हार का मुख्य कारण 
चित्रकोट उपचुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आती जा रही हैं, आरोप प्रत्यारोप और छींटाकसी भी पुरे चरम पर पहुँचती जा रही है। प्रत्याशी चयन के बाद पहले कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी लच्छुराम को घिसापिटा व् बुजुर्ग प्रत्याशी कहा था तो अब कवासी लखमा ने भाजपा के चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल को बाहरी बताते हुए इसे ही भाजपा की हार का मुख्य कारण बताया है। 

कवासी लखमा का बयान..
कवासी लखमा ने कहा कि केदार कश्यप और महेश गागड़ा जैसे स्थानीय नेताओं को छोड़कर जांजगीर चांपा के नेता को कमान सौपा गया है, जिसे न स्थानीय भाषा आती है और न ही स्थानों की जानकारी है। उन्हें देखकर कौन भाजपा को वोट देगा। वहीं लखमा के इस बयान पर भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ही निशाना साधते हुए कहा है कि यदि बस्तर के लिए उनके नेता बाहरी हैं तो भूपेश बघेल भी बस्तर के लिए बाहरी हैं और यदि भूपेश बघेल जितना छत्तीसगढ़ के हैं उससे दो सौ गुना ज्यादा नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ के हैं।