Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ः मैराथन दौड़ में सूरजपुर की उड़न परी प्रदेश में अव्वल

image

Feb 13, 2018

रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण छ.ग. शासन द्वारा नया रायपुर में राज्य स्तरीय 21 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें महिला वर्ग में सूरजपुर जिले की उड़न परी के नाम से मशहूर धाविका चन्द्रावती राजवाड़े ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर सूरजपुर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

एक लाख एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित...

सूरजपुर के छोटे से गांव की रहने वाली इस उड़न परी के पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खेल मंत्री भैया लाल राजवाड़े एवं मशहूर अंतर्राष्ट्रीय एथलीट अजू बाबी जार्ज ने चन्द्रावती को एक लाख रूपये की राशि एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है।

चन्द्रावती की इस उपलब्धि पर जब वे रायपुर से सूरजपुर पहुंची तो उनका ढ़ोल नगाड़े व पुष्पहार के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान सूरजपुर के खेल प्रेमी द्वारा  ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली जो कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंची। जहां पर चन्द्रावती का स्वागत करते हुए कलेक्टर ने पुष्प गुच्छ से सम्मान कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अपर कलेक्टर के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

ओलपिंक में देश के लिए दौड़ना चाहती हैं...

सूरजपुर की लाड़ली बेटी ने बेटियों के सम्मान को बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश में सूरजपुर का नाम रोशन किया है, और अब वह ओलपिंक में देश के लिए दौड़ना चाहती हैं और मैडल लाना  चाहती हैं। इसके लिए एक खेल मैदान चाहती हैं जिससे वह औऱ ज्यादा मेहनत कर सकें। उड़न परी ने इस जीत का श्रेय सूरजपुर के जिला खेल अधिकारी  को दिया है।