Loading...
अभी-अभी:

झारखंड सरहद पर ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्थानीय लोग पुलिस पर लगा रहे आरोप

image

Apr 1, 2019

सुनील पासवान : बलरामपुर जिले के रामानुजंगज में झारखंड सरहद पर आज एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरहद पर पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही थी और इस दौरान दर्जनों ट्रक वहां खडे हो गए थे। सभी एक एक कर अपनी कागजात की जांच पुलिस से करवा रहे थे, ट्रक चालक मुष्ताक खान भी अपनी गाडी में लोड क्लींकर के कागजात और ट्रक के कागजों की एंट्री कराकर ट्रक में चढा जरुर लेकिन वहां से आगे नहीं बढ सका।

ट्रक में बेसुध पड़ा था ट्रक चालक
बता दें कि काफी देर तक ट्रक के सड़क पर खड़े होने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया और वाहनों की लंबी कतार वहां लग गई। ट्रक के आगे नहीं बढने से परेशान कुछ अन्य ट्रक चालकों ने ट्रक के अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। चालक मुष्ताक खान औंधे मुंह बेसुध पड़ा था और जब उसकी नब्ज टटोली गई तो वह मर चुका था।

बीच सड़क पर ट्रक चालक की मौत
गौरतलब है कि बीच सड़क में ट्रक चालक की इस तरह मौत की खबर सुनकर लोगों की भारी भीड वहां जमा हो गई और सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की लाश को ट्रक से नीचे उतारकर पीएम के लिए भेजकर विवेचना शुरू कर दिया है। वहां मौजूद ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने इस मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया है। 

लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया की पुलिस बेवजह वाहनों की जांच करती है और इस जांच के कारण ट्रकों की लंबी कतार लग जाती है। एंट्री कराते कराते चालक तीन से चार घंटे लाईन में खड़े रहते हैं और इसी कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पडता है। चालकों ने बताया की मृतक मुष्ताक सुबह चार बजे से लाईन में लगा था और लगभग 10 बजे वो अपनी एंट्री करा पाया और उसके बाद जैसे ही ट्रक में चढा उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है। पुलिस की मानें तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। पुलिस बस अपना काम कर रही है।