Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के वित्तीय प्रबंधन को आरबीआई ने माना बेहतरः रमन सिंह

image

Feb 7, 2018

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज 1412 करोड़ का चतुर्थ अनुपूरक बजट पारित हो गया। अनुपूरक बजट पारित होने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के वित्तीय प्रबंधन को आरबीआई ने देश का सबसे बेहतर वित्तीय प्रबंधन माना है।

50 दिन का अतिरिक्त काम करा रहे उपलब्ध...

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने अनुपूरक बजट भाषण के दौरान कहा कि मनरेगा के तहत राज्य अपने संसाधनों से 50 दिन का अतिरिक्त काम उपलब्ध करा रहा है। इस साल 1 लाख 38 हजार 545 परिवारों को मनरेगा के तहत काम दिया जा रहा है। रूर्बन मिशन के तहत प्रदेश में गांव का क्लस्टर बना कर काम हो रहा है। 912 करोड़ की लागत से क्लस्टर बनेगा। 225 करोड़ रूपए केंद्र द्वारा दिया जा रहा है। अलग-अलग मदों से 687 करोड़ रूपए व्यय करना है। अभी 98 करोड़ मिल चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 लाख 38 हजार परिवारों के घर में रोशनी पहुंचाने से ज्यादा खुशी की बात क्या होगी, इसलिए तिहार मना रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा...

इधर मुख्यमंत्री के भाषण के पहले नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि- राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का श्रेय केंद्र सरकार ले रही हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाओ कहकर 50 साल राज करती रही। इस पर टीएस ने जवाब देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा गरीब राज्यों में छत्तीसगढ़ सामने आया है। प्रदेश में 14 सालों में गरीबी बढ़ गई है।