Loading...
अभी-अभी:

धमतरी में महानदी बचाने कांग्रेस की जनअधिकार पदयात्रा शुरु

image

Feb 9, 2018

धमतरी। धमतरी में महानदी बचाने कांग्रेस की जनअधिकार पदयात्रा कुरुद विधानसभा क्षेत्र के जोरातराई गांव से शुरू हुई है। पहले दिन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश समन्वयक और कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों के साथ 19 किलोमीटर की दूरी तय की।

पांच दिन चलेगी यात्रा...

इसके आलावा अलग अलग गांवों में सभाएं आयोजित कर महानदी को बचाने हल्ला बोला। बताया जा रहा है कि यात्रा लगातार पांच दिन तक चलेगी। जिसमें तकरीबन 108 किमी की दूरी तय की जायेगी, और अंत में विशाल जनसभा आयोजित कर सरकार विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखा जाएगा।

क्यों की जा रही है पदयात्रा...

कांग्रेसियों के मुताबिक ये यात्रा महानदी में मशीन से रेत उत्खनन पर रोक लगाने साथ ही मजदूरों से ही रेत उत्खनन कराने और सिंचाई पंपों को मुफ्त बिजली देने सहित विभिन्न स्थानीय मुददों को लेकर की जा रही है।

वहीं इस पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया समेत पीसीसी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है। बहरहाल महानदी बचाओ जन अधिकार विशाल पदयात्रा को गांवों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिससे कांग्रेसियों के चहरे खिले हुए हैं।