Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता, सड़कों की गुणवत्ता पर उठे प्रश्नचिन्ह

image

Feb 18, 2019

रोहित कश्यप : छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ आलोक कटियार ने मुंगेली जिले में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत कराए गए दर्जनों कार्यों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता पाई गई है। बता दें कि मुंगेली जिले में पीएमजीएसवाई एवं सीएमजीएसवाई के तहत बनाए जा रहे सड़कों में अनियमितता की शिकायत की गई थी। शिकायत मिलते ही तकनीकी एवं विशेषज्ञों की टीम के साथ सड़क निर्माण एजेंसी के सीईओ आलोक कटियार ने सड़कों की खुदाई कर गुणवत्ता की जांच की जिसमे भारी  अनियमितता पाई गई है।

सीईओ आलोक कटियार ने बताया कि निर्माण कार्यो में गंभीर लापरवाही बरती गई। जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी जिस परदोषियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही होना तय है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी ईई राकेश साहू के खिलाफ गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट भाजपा शासन में सरकार को सौंपी गई थी जिस पर कार्यवाही नही हुई लेकिन इस बार कार्यवाही तय है। वही नवनिर्मित जिला मुंगेली में विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है। सबसे बड़ी बात यह है कि पीएमजीएसवाई मुंगेली के ईई राकेश साहू के कार्यो की जांच अभी जारी है और इसी बीच विभाग ने राकेश साहू को मुंगेली से हटा भी दिया गया जिसके बाद इस पूरे कार्यवाही को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।