Loading...
अभी-अभी:

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पर दिनदहाड़े हमला, आरोपियों में निगम पार्षद का नाम सामने

image

Feb 18, 2019

वरूण शर्मा : सतना में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पर दिनदहाड़े हमला कर दिया गया, हमले में स्वत्रंत मिश्रा गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की बजह पुरानी रंजिश बताई जा रही। आरोपियों में निगम पार्षद का नाम सामने आ रहा।

जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला
सत्ता परिवर्तन होते ही सतना में सियासी वर्चस्व की लड़ाई खुलेआम सड़कों पर दिखने लगी है, आज दिनदहाड़े एनएसयूआई जिलाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के ऊपर लाठी डंडों और रॉड से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और फरार हो गये। बाइक सवार स्वतंत्र मिश्रा घायल होकर सड़क पर गिर गये, राहगीरों द्वारा अनान फानन जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालात नाजुक होने से ट्रामा सेंटर में भर्ती कर दिया गया, हमले में स्वतंत्र मिश्रा के सिर में गंभीर चोट और एक पैर फ्रेक्चर हो गया है।

हमलावरों में इन लोगों के नाम सामने
हमलावरों में उमरी के बार्ड नंबर दो के निर्दलीय पार्षद शिवशंकर गर्ग, रामराघव द्विवेदी, संदीप पांडेय सहित दर्जनभर लोगो के नाम सामने आए है, खबर लगते ही जिला अस्पताल में एनएसयूआई और युवक कांग्रेसियों की भारी भीड़ लग गयी, लेकिन सिटी कोतवाली पुलिस नदारत दिखी, सत्ता परिवर्तन के बाद राजनैतिक वर्चस्व के चलते कई बार दोनो पक्षो के बीच गैंगवार हो चुकी है, लेकिन सतना पुलिस मामले में कागजी कार्रवाई के अलावा गैंगवार रोकने कोई ठोस उपाय नही किये, जैसे कि किसी बड़ी घटना का इंतजार हो।