Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य महकमा सतर्क, सभी मेडिकल कॉलेजों में लगाये अतिरिक्त बेड

image

Feb 5, 2020

ओम शर्मा : कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य महकमा सतर्क नजर आ रहा है। प्रदेश में भी कुछ संदिग्ध मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए है। इस वायरस से निपटने के लिए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त बेड लगाये गए है।

इधर कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि चीन में अगर कोई व्यवसाय, पढ़ाई के लिए गए हैं या हाल में आप चाइना से होकर आए हैं तो यह माना जा रहा है कि जांच आपको करा लेनी चाहिए। कोई भी लक्षण सर्दी खांसी के हैं अगर ना भी हो तो आपको जांच करा लेना चाहिए। लक्षण परिलक्षित होने में 14 दिन तक लग सकते हैं। कोई भी चीन गए हो तो उनको अपना परीक्षण करा लेनी चाहिए। आज देश में जो व्यवस्था है एक जगह मात्र कोरोना वायरस के जांच को नेगेटिव और पॉजिटिव बताया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास कोई ऐसी जांच नहीं है कि जिससे यह बोला जा सके कि कोरोना वायरस है कि नहीं। जहाँ जहाँ से सैंपल जा रहे हैं ठंडे बक्से में रखकर उस सैंपल को भेजा जा रहा है और वहां से फिर रिपोर्ट मिलती है कि नेगेटिव है या पॉजिटिव है। एक समय के अंदर जो भी चीन से आए हो उनकी जानकारी केंद्र सरकार को लेकर सारे प्रदेशों में दे दी जानी चाहिए। सारे मेडिकल कॉलेजों में चार पांच बेड की व्यवस्था करा दी गई है। अगर पेशेंट आया तो बैड की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अलग से बेड रिजर्व कर दिए गए हैं।