Loading...
अभी-अभी:

बड़वारा में शराब कारोबारियों के हौंसले बुलंद, शराब पीकर सड़कों पर मचाते हैं हंगामा

image

Feb 5, 2020

बड़वारा इलाके में शराब कारोबारी के हौसले इतने बुलंद हैं कि शिकायत के बावजूद भी पुलिस और आबकारी महकमा इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जाहिर तौर पर प्रशासनिक मिलीभगत का नतीजा है जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बड़वारा विकासखंड में अवैध शराब बेचने वालों से स्थानीय लोगों में खासी परेशानी देखने को मिल रही है। इस इलाके में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है जिसके चलते लोग शराब पीकर सड़कों पर हंगामा मचाते नजर आते हैं। इसी को लेकर स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं ने पहले तो बड़वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई राहत नहीं मिलने के बाद पूरे इलाके के लोग जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर के पास आवेदन लगाया था कि इलाके में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को बंद किया जा सके।

आवेदन लगाने के बाद शराब कारोबारियों ने शिकायत कर्ताओं को लगातार धमकियां देना शुरू कर दिया है, जिससे शिकायतकर्ता भयभीत नजर आ रहे हैं। ख़ास यह कि बड़वारा थाना क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं। जहां गैरकानूनी शराब जैसे धंधे बेख़ौफ़ पनप रहा है और जिम्मेदार कही न कही इसे बढ़ावा दे रहे हैं। जिस तरह से बेखौफ होगा शराब कारोबारी शिकायत कर्ताओं को धमकी दे रहे हैं। उससे साफ जाहिर है कि प्रशासन का या कानून का इन पर कोई दबाव नहीं है।

..