Loading...
अभी-अभी:

धमतरी में मतगणना के सारे इंतजामात पूरे, 23 तारीख को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

image

May 21, 2019

लोकेश साहू : देश में हुये लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 तारीख को होनी है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो चुका  है। जिसका परिणाम 23 मई को आना है। जिस पर पूरे देश की जनता की निगाहें बनी हुई हैं।

बता दें कि एक ओर जहां पूरे देश में राजनैतिक बयान बाजी सहित तमाम अटकलों का बाजार गर्म है। तो वहीं इस पूरी मतगणना प्रक्रिया को सफल तरीके से संपादित करने निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह मुस्तैद है। धमतरी जिले में भी मतगणना को लेकर तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए है। जिले की तीन विधानसभा सीटों में दो महासमुंद तो वही एक विधानसभा कांकेर लोकसभा सीट में आती है। यहां भी 23 मई को मतगणना होनी है।

गौरतलब है कि मतदान के बाद जिले की तीनों विधानसभा की ईवीएम मशीनें रुद्री स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है। जहां गुरुवार को काउंटिंग की जाएगी। स्ट्रॉग रूम के हर कमरे में 14 टेबल बनाए गए है। कुल 19 राउंड में मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। धमतरी जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल का साफ तौर से कहना है  कि मतगणना को लेकर तमाम इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। जिले में मतगणना को सफल सुचारू रूप से संपादित करने हर तैयारी पूरी कर ली गई है।