Loading...
अभी-अभी:

परिचर्चाः मध्यप्रदेश में संविलियन तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं?

image

Feb 26, 2018

रायपुर। शालेय शिक्षाकर्मी संघ द्वारा रायपुर में एक अनूठा कार्यक्रम एक परिचर्चा "मध्यप्रदेश में संविलियन तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं, का आयोजन रविवार को वृंदावन हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में संविलियन पर खुली बहस हुई। कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षाविद ,पत्रकार गण सहित सेवानिवृत्त आईएएस एवं सचिव स्तर के अधिकारी के साथ कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए, जिन्होंने संविलियन एवं गुणात्मक शिक्षा में शिक्षक की भूमिका पर अपने विचार रखे।

शिक्षाकर्मियों का मूल विभाग में संविलियन हो...

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिभूमि समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक हिमांशू द्विवेदी ने कहा, कि पुरानी व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए। समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए। शिक्षाकर्मियों का मूल विभाग में संविलियन किया जाना चाहिए।

उम्मीद है सरकार बेहतर निर्णय लेगी...

अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा ने कहा, कि शिक्षाकर्मी शिक्षा की गुणवत्ता के विकास एवं सुधार में अहम भूमिका निभा रहे हैं, प्रदेश के मैदानी एवं बीहड़ वनांचल क्षेत्रों में शिक्षाकर्मी बेहतर सेवा दे रहे हैं, हमें उम्मीद है, कि सरकार बेहतर निर्णय लेगी। साथ ही शिक्षाकर्मी संघ की ओर से यह चेतावनी भी दी गई है, कि अगर 5 मार्च तक हाई पावर कमेटी ने फैसला नहीं लिया तो फिर आगे बढ़ा आंदोलन किया जाएगा।