Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः जिला पुलिस बल में रिक्त 9 पद के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित

image

Feb 26, 2018

रायगढ़। जिला पुलिस बल रायगढ़ में रिक्त 09 प्रधान आरक्षक के पद के लिए विभागीय पदोन्नति परीक्षा के.आई.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज गढ़उमरिया में आयोजित की गई।

पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान के नेतृत्व में विभागीय परीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी द्वारा पिछले एक माह से जिले के थाना, चौकी व विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ आरक्षकों से आवेदन पत्र मंगाए गए जिसमें 07 अभ्यर्थियों के अपात्र होने पर आवेदन पत्र निरस्त किए गए। स्तरीय आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पुलिस रेगुलेशन तथा कानून एवं प्रक्रिया विषय पर 02 पालीयों में परीक्षा ली गई , परीक्षा में 186 अभ्यार्थी शामिल हुए।

पहली बार जिला पुलिस द्वारा किसी पदोन्नति परीक्षा का आयोजन आईटी कॉलेज में किया गया था, सर्वसुविधायुक्त कॉलेज में अभ्यार्थियों ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दी ।

उत्तीर्ण होने पर भेजा जाएगा बिलासपुर...

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आरक्षकों को रेंज स्तरीय परीक्षा में शामिल होने बिलासपुर भेजा जाएगा , जहां मुख्य लिखित परीक्षा, ड्रिल एवं फायरिंग की परीक्षा ली जावेगी, जिसमें उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी कर पदोन्नति आदेश जारी किया जाएगा, तत्पश्चात आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी जावेगी ।