Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए डॉक्टर ने मांगे पैसे

image

Jul 26, 2019

मनोज यादव- जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक चिकित्सक की कारगुजारी हमेशा सुर्खियों में रहती है स्टाफ उसकी शराब खोरी से परेशान हैं तो मरीज उसे डोलते देख पास जाने से डरते हैं हद तो उस समय हो जाती है। जब यह चिकित्सक पोस्टमार्टम के एवज में ऐसे गरीबों से भी उगाही कर लेता है जो सड़क पर झाड़ू मार कर जीवन यापन करते हैं। धरती का भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों के दल में राहु केतु भी बैठे रहते हैं। ऐसे चिकित्सक पेशे को बदनाम करने वाले किसी भी कृत्य से पीछे नहीं हटते। यह जनाब जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक दरूहा डॉक्टर के नाम से मशहूर है। ताजा मामला एक गरीब परिवार से जुड़ा है।

चिकित्सक ने कहा 500 दोगे तभी रिपोर्ट मिलेगी

पथरीपारा में रहने वाली सफाई कर्मी गीता बाई के पुत्र सोनू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जब उसका पोस्टमार्टम हुआ तो गीताबाई अपनी बेटी आशा को लेकर रिपोर्ट लेने पहुंची। चिकित्सक ने उसे कह दिया कि ₹500 दोगे तभी रिपोर्ट मिलेगी। दोनों मां बेटी यह सुनकर पुलिस चौकी पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। कुछ लोगों से चंदा कर ₹200 लेकर मां बेटी चिकित्सक के कक्ष में पहुंची और गरीबी का हवाला देते ₹200 दी, तो चिकित्सक ने उसे ले लिया और चौकी से रिपोर्ट लेने की हिदायत दी। सरकारी अस्पताल ऐसे ही चिकित्सकों के कारण बदनाम होता है। जब बक्शीश मांगने वाले ही रिश्वत देने लगे तो भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है। कम से कम एक चिकित्सक के दृष्टिकोण से ऐसी शर्मनाक और धिक्कार योग्य घटना से समाज का नजरिया कैसे बनेगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।