Loading...
अभी-अभी:

सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही की खुली पोल, डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में हुई मरीज की मौत

image

Dec 5, 2018

हरिओम श्रीवास - सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही ने एक बार सरकारी कामकाज की पोल खोल दी है, जहाँ डॉक्टर के मौजूद न होने की वजह से गश खा कर घायल हुआ एक मरीज़ तड़पता रहा यहां तक कि दरअसल युवक रंजीत मानिकपुरी मस्तूरी की तबियत खराब होने से मृत्यु हो गई तड़प रहे युवक को ईलाज के लिए डॉक्टर नहीं मिला वह समय से पहले चला गया और दूसरा डॉक्टर भी अस्पताल नहीं पहुंचा था।

डॉक्टरो ने की मृत होने की पुष्टि

घटना मंगलवार की सुबह की है जब वह घर से नाश्ता करने चौक तरफ जा रहा था। तभी अचानक उसे चक्कर आया और वह गश खाकर गिर गया ग्रामीणों की मदद से पास में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर ही नहीं थे जिसके बाद परिजन युवक को बिलासपुर के अपोलो लेकर गए जहां पर डॉक्टरो में मृत होने की पुष्टि कर दी परिजन जिसकी सूचना मस्तूरी थाने में दी साथ ही मृतक का भाई भी मौजूद था फिर परिवार के और भी लोग आ गए।

पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंपा

थाना प्रभारी डी के कुर्रे मुताबिक युवक बिलासपुर के साशकिय उद्यान का कर्मचारी था सुबह ही घर से निकला हुआ था मौत की वजह हार्टअटैक की संभावना जताया जा रहा हैं परिजनों को शव सौंप दिया गया। घटना के समय परिजन एवं ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में जुट गए थे स्थित स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर नदारद रहने और एंबुलेंस के नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। समय पर इलाज मिलने पर युवक  की जान बच सकती थी। ऐसे में जरूरी है कि जबकि ब्लॉक मुख्यालय में रहने के लिए सरकारी आवास हैं लेकिन कोई रहते नही हैं।