Loading...
अभी-अभी:

फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को बदनाम कर रहे थे बाप बेटे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Oct 15, 2019

दिलशाद अहमद : फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर कई लोगों को बदनाम करने का प्रयास करने वाले बाप बेटे को आज बिश्रामपुर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पूरा मामला सूरजपुर के बिश्रामपुर इलाके का है जहां विकास सिंह नामक युवक ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर कोई अश्लील फोटो डाल रहा है और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा है, जिसके बाद विश्रामपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर सेल की सहायता ली गई, जिसमें संबंधित अकाउंट का आईटी नंबर पीयूष वर्मा के नाम से दर्ज मिला।

बता दें कि, पीयूष वर्मा को लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने पिता के मोबाइल से यह फर्जी आईडी उपयोग किया करता था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके पिता रवि वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पीयूष वर्मा ने कई अन्य लोगों की भी नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी, दोनों आरोपियों पर धारा 294, 50 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी पीयूष वर्मा दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र रह चुका है वहीं उसके पिता रवि वर्मा एसईसीएल मैं नौकरी करते हैं, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।