Loading...

लोरमी के मणिकंचन केंद्र में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

image

May 25, 2020

संदीप सिंह ठाकुर : मुंगेली जिले के लोरमी में डेढ़ महीने के भीतर दूसरी दफा मणिकंचन केंद्र में भीषण आग लगने की घटना हुई है। पूरी घटना लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 की है। वहीं आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है।

भीषण आग के कारण प्लास्टिक मटेरियल जलकर नष्ट
बता दें कि इस भीषण आग के चलते लाखों रुपए के प्लास्टिक का मटेरियल जलकर नष्ट हो गया है। इस दौरान पास के शासकीय शराब दुकान तक आग पहुंच तो गई लेकिन शराब दुकान में कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि आग लगने की सूचना पर कुछ समय बाद दमकल की टीम मौके पर पहुँच गई थी जिसकी मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने से 2 लाख का नुकसान
दरअसल, इस मणिकंचन केंद्र में पूरे नगर से इकट्ठा किया गया कचरा लाकर यहां इसे छांटे जाने का काम महिलाओं के द्वारा किया जाता है। आग लगने की घटना को लेकर नगर पंचायत सीएमओ सवीना अनंत ने बताया कि आग शार्ट शर्किट के कारण लगी, वहीं आग की चपेट में आने से डेढ़ से दो लाख रुपए का प्लास्टिक मटेरियल नष्ट हो गया है।