Loading...
अभी-अभी:

ब्रांड एंबेसडर स्कूल में कर रही चौकीदारी

image

Sep 25, 2017

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के देवभोग की रहने वाली उर्मिला सोनवानी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था लेकिन वो स्कूल में चौकीदारी कर रही है। महिलाओं की आईकन बन चुकी उर्मिला सोनवानी की ये हालत देखकर राज्य की महिलाओं में सरकार के खिलाफ गुस्सा है।प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की ब्रांड एंबेसडर बनी उर्मिला सोनवानी से महिलाएं प्रभावित हुई थी।सरकार ने साल 2015 में उर्मिला सोनवानी को ब्रांड एंबेसडर बनाया था।

ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद से ही उर्मिला को ना तो अभी तक महिला से जुड़ी कोई जिम्मेदारी सौंपी गई, ना ही कोई अभियान दिया गया है। इससे प्रदेश की महिलाएं सरकार से नाराज है। सरकार उर्मिला सोनवानी को ब्रांड एंबेसडर बना तो दी लेकिन ये व्यर्थ साबित हो रहा है। उर्मिला सोनवानी स्कूल में चौकीदार का काम कर रही हैं, जिसे देखकर महिलाओं में गुस्सा है।राज्य की महिलाओं ने सरकार पर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया है और उर्मिला को महिला सशक्तिकरण का काम सौंपने का आग्रह किया है।

महिलाओं का दावा है कि अगर उर्मिला सोनवानी प्रदेश में घुम-घुमकर महिला सशक्तिकरण का प्रचार करेंगी तो इसका बड़ा असर होगा। सोनवानी के कदम से लाखों महिलाओं की जिंदगी में नया सवेरा आएगा। समाज में शराबबंदी के लिए भी वो प्ररेणा बनेंगी।

उर्मिला ने शराबी दुल्हे से शादी से इंकार कर दिया था, उर्मिला के इस फैसले से राज्य की महिलाएं काफी प्रभावित हुई थी और सरकार ने भी उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला लिया था। सरकार ने उर्मिला को ब्रांड एंबेसडर तो घोषित कर दिया लेकिन वह स्कूल में चौकीदार का काम कर रही है।