Loading...
अभी-अभी:

इंदौर जीत के बाद भी इस खिलाड़ी को नहीं मिली खुशी

image

Sep 25, 2017

इंदौर : हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान हो गया है। चोटिल अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है, जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के रूप में चुने गए रविंद्र जडेजा एक बार फिर टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

दरअसल, पहले तीन वनडे मैचों के लिए पटेल को टीम में चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए थे और जडेजा को उनके स्थापन्ना खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया था।

हालांकि, जडेजा ने तीन मैचों में से एक भी मैच नहीं खेला। बीसीसीआई ने उन्हें और अश्विन को आराम देने का फैसला करते हुए तीन वनडे मैचों के लिए घोषित टीम में नहीं चुना था।

तीन मैचों में जडेजा कुछ देर के लिए किसी खिलाड़ी की जगह फील्डिंग करते हुए मैदान पर नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कैच भी लपके, फिर भी अक्षर पटेल की वापसी के साथ ही एक बार फिर जडेजा टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे। 

सीरीज का चौथा मैच 28 सितंबर को बेंगलुरू और आखिरी वनडे एक अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा।