Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद सीमा विवाद : अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर किसानों के साथ कर रहे मनमानी

image

Sep 12, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : छग का ओडिसा के साथ गरियाबंद सीमा विवाद एक बार फिर गहरा गया है, ओडिसा के अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर प्रदेश के किसानो के साथ मनमानी करने पर उतारू है और छग के अधिकारी अभी भी आपसी समंजस्य का ढिढोंरा पीट रहे है, ओडिसा सीमा से लगा गरियाबंद जिले का बुरजाबहाल गांव दो साल से दोनों प्रदेशो के लिए विवादित बना हुआ है, इस गांव के किसान सीमा से लगी जिस जमीन पर बरसों से खेती करते आ रहे है उस जमीन पर ओडिसा की खरियार तहसील के मालपारा के किसानो ने अपना कब्जा होने का दावा पेश कर दिया है।

जमीन पर अपने कब्जे को लेकर झगड रहे किसान
पिछले डेढ़ साल से दोनों गांव के किसान इस जमीन पर अपने कब्जे को लेकर झगड रहे है, दो दिन पहले ओडिसा के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छग के किसानों की जमीन को अवैध बताते हुए उनकी फसल को भी जब्त कर लिया है, यही नहीं ग्रामीणों का दावा है कि ओडिसा के अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया है।

जमीन पर अवैध कब्जा
मौके पर पहुंचे ओडिसा के तहसीलदार कपिल देव साहू ने अपनी जाँच में छग के किसानों द्वारा चार डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा होना पाया है, तहसीलदार ने ये जमीन किसानों से खाली भी करवा ली है, वहीं छग से गरियाबंद जिले के देवभोग एसडीएम निर्भय साहू ने कार्यवाही पर सवाल खड़े किये है, एसडीएम के मुताबिक जब दोनों राज्यों के बीच इस मामले को लेकर फ़िलहाल यथास्थिति बनाये रखने पर समझौता हो चूका था फिर ओडिसा के अधिकारयो ने उनको सुचना दिए बैगर एकतरफा कार्यवाही कैसे कर दी।

छग के अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर 
इस मामले में ओडिसा के अधिकारी जिस तरह एकतरफा मनमानी कर रहे है और छग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है, उससे बुरजाबहाल के किसान काफी दुखी है, गांव के १२ किसान जिस जमीन पर अपने दादा परदादा के समय से खेती करते आ रहे है और जमीन के सारे कागजात मौजूद होने के बाद भी किसानों को बेदखल किया जा रहा है, उसको देखकर फ़िलहाल नहीं लगता कि छग के अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर है।