Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः बाढ़ का कहर लगातार जारी, कई लोगों की हुई मौत

image

Sep 12, 2019

प्रदीप गुप्ता - कबीरधाम जिले में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। खराब मौसम के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग नदी में बह कर तो कुछ आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। रविवार को भी आगर नदी में पार करते समय बहने से दो वर्षीय बच्ची सहित तीन बैगा आदिवासी की मौत हो गई थी। जिसके शव मंगलवार की रात को देखा गया। तीनों मृतक एक ही घर के है। तीनों के शव को सुबह नदी से निकालकर पीएम के लिए भेजा गया है। सभी मृतक कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम माठपुर के रहने वाले थे, जो रविवार की सुबह को एक रिश्तेदार के घर शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापसी में आगर नदी पार करते तीनों बह गए थे। कुकदूर पुलिस आज तीनों शव को पीएम के लिए भेजे हैं, जांच में मर्ग कायम किया गया हैं।

रिश्तेदार के घर ग्राम कामठी में शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे मृतक

पंडरिया ब्लाक का वनांचल गांव माठपुर निवासी श्रीराम बैगा रविवार को अपनी दो वर्षीया बेटी लक्ष्मी, अपनी मां रामकली बैगा के साथ अपने रिश्तेदार के घर ग्राम कामठी में शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दोपहर में कार्य निपटाकर शाम को वापस लौट रहे थे। इस बीच माठपुर जाने वाले रास्ते में आगर नदी बहती है। शनिवार व रविवार को भारी बारिश के कारण आगर नदी उफान पर थी। श्रीराम बैगा व रामकली बैगा बाढ़ के बाद भी नदी पार करने लगे, इसी बीच तेज बहाव में जाकर तीनों फंस कर बह गए। तीनों की बह जाने की सूचना किसी को नहीं थी। सोमवार सुबह तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे, तब मृतक श्रीराम की पत्नी उसकी खोजबीन शुरू की। सभी जगह पता करने के बाद भी तीनों के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी। मंगलवार की रात को तीनों का शव गांव के दो किमी दूर नदी किनारे देखा गया। पुलिस रात में ही घटना स्थल पहुंची, लेकिन देर रात होने के कारण सुबह शव को पीएम के लिए भेजा गया। तीनों शव का पीएम कर मामले में मर्ग कायम किया गया है।