Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद का स्वास्थ्य विभाग फिर चर्चा में, जिला अस्पताल से लाखों रुपये की दवाई जंगल में फेंकी

image

Apr 14, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : अपने कारनामों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाला गरियाबंद का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, इस बार जो कारण सामने आये हैं वह कतई बर्दास्त करने लायक नहीं है, जिला अस्पताल से लाखों रुपये की दवाई जंगल में फेंक दी गयी, आज सुबह कोदोहरदी के ग्रामीणों ने जैसे ही पिकअप से जंगल में दवाई फेंकते देखा तो इसकी सूचना मीडिया को दी और इस खबर को स्वराज न्यूज चैनल ने खबर को प्रमुखता से दिखाया।

स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप 
खबर दिखाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया, विभाग ने तत्काल दवाईयों को वापिस उठा लिया और दो कर्मचारियों कार्यवाही करने का दावा किया, सीएचएमओ एसआर बंजारे ने खुद को पूरे मामले से अनजान बताते हुए कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नही है और ना ही दवाई को नष्ट करने की कोई परमिशन ली गयी है, उनके मुताबिक फार्मास्सिट नरेन्द्र साहू को दोषी मानते हुए निलबिंत की कार्यवाही की जा रही है वहीं स्टोर कीपर पंचराम की वेतन वृद्धि रोकी गयी है।

कलेक्टर ने मांगी मामले की जानकारी
कलेक्टर ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए जानकारी मांगी है, जिले में जहॉ एक और ईलाज कराने पहुंचे मरीजों को सरकारी अस्पताल में दवाईयों की कमी होने का हवाला देकर मेडिकल दुकानों से दवाई खरीदने पर मजबूर किया जाता है। वहीं दूसरी ओर जंगल में दवाई फैंकना स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर सवालिया निशान खडे कर रहा है, हालांकि सीएचएमओ ने पूरे मामले की जॉच कराने का भरोसा दिलाया है।