Loading...
अभी-अभी:

इस गांव में आठ दिन पहले मनाई जाती है होली, जानिए पूरी खबर!

image

Feb 24, 2018

कोरिया। ज्योतिषियों के अनुसार देश भर में 1 मार्च को होलिका दहन होगा और 2 मार्च को रंगो व गुलालों से भरी होली खेली जाएगी। लेकिन कोरिया जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरपुर में इस बार कुछ अलग ही तरह से होली खेली जाएगी जी हां बता दें कि गांव में शांति और अनहोनी रोकने के लिए 8 दिन पहले ही होली का त्यौहार मना लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पूर्वज परंपरागत ढंग से होली के 8 दिन पहले ही त्यौहार मनाते आ रहे हैं तब से यह परंपरा अनवरत जारी है।

जहां पूरा देश होली के दिन खुशियों में डूबा रहता है वहीं बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अमरपुर में सन्नाटा पसरा रहता है। कुछ ग्रामीण अपने कामकाज में लगे रहते हैं जबकि कुछ युवा होली का त्यौहार मनाने दूसरे गांव में चले जाते हैं। लेकिन यहां गांव के देवता को खुश रखने व महामारी हैजा जैसी बीमारियों से दूर रहने की बात कहकर ग्रामीण 8 दिन पहले ही होली का त्यौहार मना लेते हैं।

इस बारे में गांव के बुजुर्गों का कहना है कि वे कई पीढ़ियों से देखते आ रहे हैं कि उनके बुजुर्ग होली के कुछ दिन पहले ही त्यौहार मना लेते हैं। गांव में हैजा बीमारी का प्रकोप न फैले इसीलिए सभी नकारात्मक चीजों से छुटकारा पाने के लिए होली 8 दिन पहले ही मना ली जाती है। बता दें कि होली के दिन  इस गांव में कोई अनहोनी हुई थी तब से ग्राम देव की पूजा करने के बाद होली के 8 दिन पहले ही खुशी से होली का त्यौहार मनाते हैं।