Loading...
अभी-अभी:

क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाईः मेडिकल स्टोर से जब्त की नशीली दवाईयां

image

Feb 24, 2018

जांजगीर-चंपा। जिले की क्राइम ब्रांच टीम ने जैजैपुर के एक मेडिकल स्टोर में छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त की हैं। जैजैपुर में यह नशे का अवैध कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा था, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने इस कारोबार में संलिप्त 3 लोगों को भारी मात्रा में कोडीन सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।

आसानी से उपलब्ध कराई जा रही थीं दवाईयां...

दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जैजैपुर के मेन रोड में संचालित विद्या मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं का कारोबार खुलेआम चल रहा है। यहां खुलेआम कोडिंन सिरप ग्राहकों को उपलब्ध करा दिया जाता है।

करीब 1 लाख की कोडिन सिरप जब्त...

इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ग्राहक को दवा खरीदने के लिए विद्या मेडिकल स्टोर भेजा जहां दुकान संचालक ने आसानी से कोडीन सिरप उपलब्ध करा दी जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मेडिकल स्टोर के सभी ठिकानों पर दबिश देकर 853 बोटल  करीब 1 लाख की कोडिंन सिरप जब्त की है।

भाजपा नेता भी शामिल...

आपको बता दें कि इस अवैध कारोबार में भाजपा के नेता सुरेंद्र यादव और उसके दो भाई परमेश्वर यादव और नरेश यादव संलिप्त हैं । पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।